खास खबर हवेली खड़गपुर

सामूहिक गर्भ उत्सव संस्कार का आयोजन,

277 Views

सामूहिक गर्भ उत्सव संस्कार का आयोजन,

हवेली खड़गपुर।

गायत्री परिवार द्वारा प्रायोजित आओ गढे संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम के तहत नगर के पूरब अजीमगंज आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 163 पर सामूहिक गर्भ उत्सव संस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें 5 गर्भवती माताओं का वैदिक रीति रिवाज के तहत पुष्पन संस्कार करवाया गया। कर्मकांड कराते हुए ब्रह्मवादिनी बहन मीतू देवी ने कहा कि संस्कार के माध्यम से मानव में देवत्व का उदय होता है। प्रतिमा भारती ने गर्भवती की आदर्श दिनचर्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गर्भधारण शरीर की एक प्राकृतिक क्रिया है ।इस अवस्था में गर्भवती स्त्री को समय से सोना ,जगना, विश्राम करना एवं परिश्रम करना चाहिए। जितना हो सके उतना अधिक क्रियाशील रहना चाहिए ।

स्मिता देवी ने गर्भावस्था के कुछ महत्वपूर्ण योग एवं मुद्राएं पर प्रकाश डाला।  प्रखंड प्रतिनिधि संजीव कुमार ने कहा कि आज की सबसे बड़ी समस्या आनाश्ता का दौर है ।उन्होंने आओ गढे संस्कार भवन पीढ़ी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ, प्रतिभाशाली, प्रखर ,तेजस्वी, बुद्धिमान , संस्कारवान पीढ़ी आने वाली नई पीढ़ी के माध्यम से संभव है ।सेविका मिली कुमारी ने कहा कि सरकार के द्वारा गोद भराई कार्यक्रम गर्भवती माताओं को करवाया जाता है। गायत्री परिवार के द्वारा आध्यात्मिक चेतना को जागरूक बनाए रखने हेतु आओ गढे संस्कारवान पीढ़ी काफी सार्थक है ।  इस अवसर पर बबीता देवी ,संजू देवी, सुगंधी देवी, पार्वती देवी, लालपरी देवी ,कौशल्या देवी, केसरी देवी, रूपा देवी ,शबाना बेगम तथा गर्भवती माताओं में मीनाक्षी कुमारी, चित्रलेखा, निशा कुमारी, मनोरमा देवी आदि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *