धरहरा राजनीति

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, सदस्यों ने दी बीडीओ के कार्यप्रणाली को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी,धरहरा। 

381 Views

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक,

सदस्यों ने दी बीडीओ के कार्यप्रणाली को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी,धरहरा। 

पंचायत समिति की बैठक मे अपने -अपने क्षेत्राधिकार को लेकर प्रखंड प्रमुख की सामान्य बैठक हंगामेदार हो गई। जब धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं प्रखंड प्रमुख पल्लवी भारती से निर्वाचन क्षेत्र संख्या – 15 धरहरा महरना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप, अमारी पंचायत के पंचायत समिति सुमन्त कुमार विन्द, पूर्व प्रखंड प्रमुख सह बंगलवा की आरक्षित सीट से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य फूला देवी ने प्रखंड प्रमुख से पंचायत समिति के अधिकारों पर सवाल दागते हुए दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में बीडीओ एवं प्रमुख के इशारे पर योजना मे अपने लोगो से दवंगई कराने को लेकर हंगामा किया तो बीडीओ ने कहा कि संबंधित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं आपसी सामंजस्य के तहत संबंधित क्षेत्र मे विकास कार्य किया जाऐगा । सरकार की योजना मे बाहरी लोगो का कोई स्थान नही है।  पंचायत समिति सदस्यो ने बीडीओ  द्वारा पंचायत समिति सदस्यो के साथ पक्षपात करने पर सदन में हंगामा करते हुए अपने हक के लिए बीडीओ के विरुद्ध हंगामा करते हुए बीडीओ के कार्यप्रणाली को लेकर जिलाधिकारी को लिखे जाने के बाद सुधार नहीं होने पर प्रखंड मुख्यालय मे आंदोलन करने की चेतावनी दी ।  पंचायत समिति सदस्य  कोमल कुमारी, फूला देवी  ,पुरन मंडल ,  निरंजन मिश्रा ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार  एवं एमडीएम मे घोर अनियमितता को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संज्ञान लेने को कहा ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ विधालय के बच्चो को मिल सके। पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप व पूर्व प्रमुख फूला देवी ,सुमन्त कुमार विन्द ने प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार के गाईड लाईन को नजर अंदाज कर  इंदिरा आवास  का लाभ पक्का मकान एवं भूस्वामीयो को देने का मामला उठाया एवं खपरैल मकान व गरीब लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ से वंचित करने का आरोप लगाते हुए गरीब लोगो को चिन्हित कर इंदिरा आवास देने की मांग सदन मे रखा। पंचायत समिति सदस्य फूला देवी ने आजीमगंज पंचायत में अनुसूचित जनजाति के बच्चो को आईसीडीएस विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ नही मिलने एवं आँगनबाड़ी केन्द्र मनमौजी बंद होने एवं खुलने का मामला सदन मे रखते हुए आईसीडीएस विभाग से जुड़े कर्मीयो एवं पदाधिकारी पर कारवाई करने की माँग किया।  सदस्यो ने मनरेगा,अंचल , जनवितरण ,सहित अन्य बिंदुओ पर चर्चा करते हुए समस्या का निराकरण पदाधिकारी से करने के लिए कहा गया  ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।  बैठक मे स्वास्थय, पीएचईडी, सहित अन्य विभाग से  संबंधित कर्मी के नही पहुँचने के कारण जनसमस्या से जुड़े सवाल नही पुछे जा सके । बैठक मे बीडीओ मृत्युंजय कुमार, राजस्व  पदाधिकारी स्मृति कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप,आपूर्ति पदाधिकारी दिग्यविजय कुमार,  ,मुखिया संध के प्रखंड अध्यक्ष सरोजनी देवी,  उपप्रमुख नीरज कुमार,  मुखिया संजय कुमार, सारोबाग मुखिया अमेरिका देवी, माताडीह मुखिया संध्या कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य कंचन कुमारी,  प्रदीप माँझी, सहायक प्रेम कुमार मिश्रा, नाजीर रंजीत मंडल ,पंचायत सचिव विधानंद प्रसाद यादव, इन्द्रदेव प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *