खास खबर मुंगेर

सीएस व उपाधीक्षक के साथ आपातकालीन बैठक में डीएम ने दिए कई निदेश,

287 Views

सीएस व उपाधीक्षक के साथ आपातकालीन बैठक में डीएम ने दिए कई निदेश,

 मुंगेरजिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल के साथ आपातकालीन बैठक की गई। बैठक में अस्पताल की व्यवस्था एवं चिकित्सकों की ड्यूटी से संबंधित विमर्श किया गया एवं सभी चिकित्सा के कार्यपद्धती उनके आवासन एवं अन्य गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।  तदोपरांत निर्णय लिया गया कि वर्तमान में जितने चिकित्सक हमारे पास उतने में ही रोस्टर तैयार किया जाए। वैसे चिकित्सक जो सदर अस्पताल के पास उपलब्ध है। उसी चिकित्सक में से आपातकालीन कक्ष एवं आईसीयू को मर्ज करें। लेबर रूम और एसएनसीयू  दोनों का अलग-अलग रोस्टर बनाया जाना है। जिला पदाधिकारी ने उपाधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया  कि सभी चिकित्सक का रोस्टर विभाग के निर्देशानुसार कम से कम 48 घंटे का होना चाहिए। जिसके आलोक में अविलंब रोस्टर तैयार किया जाए। इसके अतिरिक्त वैसे चिकित्सक जो बिना आवेदन स्वीकृत के फरार हैं। उनसे स्पष्टीकरण करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए। साथ ही वैसे चिकित्सक जो अध्ययन अवकाश पर गए हैं। उनका लेखा-जोखा अवलोकन करें। अगर अवधि पूर्ण हो चुका है, तो विभाग को अविलंब पत्र भेजा  जाए। साथ ही निर्देश दिया गया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। जिसमें अस्पताल प्रबंधक उपाधीक्षक सिविल सर्जन जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला  पदाधिकारी भी रहेंगे और प्रतिदिन भ्रमण से संबंधित तस्वीर को जिला पदाधिकारी को साझा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *