मुंगेर लाइफ स्टाइल

दुनिया से जाने वाले… गीत पर श्रोताओं में दिखी दर्द की कसक, अमर गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर संगीत-संध्या का आयोजन,

438 Views

दुनिया से जाने वाले… गीत पर श्रोताओं में दिखी दर्द की कसक,

अमर गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर संगीत-संध्या का आयोजन,

 मुंगेर।

दर्दीले सुर के बेतार बादशाह अमर पार्श्व गायक मुकेशचंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर गोपाल प्रसाद गुप्ता ने अपने होटल के सभागार में उद्घोषक चंदन कुमार के साथ भव्य संगीत-संध्या का आयोजन किया। प्रमुख गायक विनोद कुमार राठौर के स्वर में दुनिया से जाने वाले… और ‘ वक्त करता जो वफा…’ मुकेश के ये गीत सुनकर श्रोताओं के दिल में कसक उभर गयी।

   स्थानीय गायिका नीतू राज ने ‘एक प्यार का नगमा है… ‘ एकल आवाज में गाने के बाद मुकेश राठौर के साथ ‘ महबूब मेरे…’ पत्थर के सनम फिल्म का गीत गाया। जमालपुर से आए गोपाल कुमार ने ‘ किसी राह में किसी मोड़ पर…’ और ‘ कहीं दूर जब दिन ढल जाये…’ सुना कर श्रोताओं को दर्द के सैलाब में डुबो दिया। संजय केसरी ने ‘ हम ने अपना सब कुछ खोया…’ तथा प्रभु दयाल सागर ने ‘ खुशी की वो रात आ गई …’  से झुमा दिया। अंत में गोपाल प्रसाद गुप्ता ने नीतू राज के साथ रोमांटिक गीत ‘धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले…’ गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। चंदू जी शायराना अंदाज में संचालन कर रहे थे।

  श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य रूप से हेमंत कुमार, मधुसूदन आत्मीय, संतोष कुमार, चैम्बर के दर्जनों भर सदस्य सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *