खास खबर हवेली खड़गपुर

ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक, डॉ सुरेश कुमार बने प्रखंड अध्यक्ष, विकास मित्र की तरह स्वास्थ्य मित्र की होगी बहाली सरकार प्रशिक्षण की भी कर रही है व्यवस्था : डॉ. अशोक,

558 Views

ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक,

 डॉ सुरेश कुमार बने प्रखंड अध्यक्ष,

विकास मित्र की तरह स्वास्थ्य मित्र की होगी बहाली सरकार प्रशिक्षण की भी कर रही है व्यवस्था : डॉ. अशोक,

हवेली खड़गपुर।

ग्रामीण चिकित्सक संघ खड़गपुर इकाई की बैठक डॉ. मनोज कुमार के आवासीय कोचिंग संस्थान में हुई। अध्यक्षता खड़गपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. जमाल ने की तथा संचालन सचिव मोहम्मद रजी आलम कर रहे थे। बैठक में सरकार की नीतियों, संगठन की मजबूती एवं पुनर्गठन पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष डॉ. जमाल ने संघ के पदाधिकारियों के चयन का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से डॉ. सुरेश कुमार को अध्यक्ष,

डॉ. रजी आलम को प्रवक्ता सह सचिव, डॉ. मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष, डॉ. विद्यासागर व डॉ. अवधेश कुमार को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा डॉ. बासु, डॉ. नवीन,डॉ. दयानंद, डॉ. विकास, डॉ. अजीत, डॉ. उचित साह, डॉ. दिलीप को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संघ में शामिल किया गया। पूर्व अध्यक्ष सह जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने सरकार की नीतियों पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार विकास मित्र की तरह स्वास्थ्य मित्र की बहाली करने के पक्ष में है तथा इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की जा रही है। डॉ. सुरेश कुमार ने कहा ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ का विस्तार पंचायत स्तर तक किया जाएगा। संगठन की एकता और मजबूती के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा उठाएंगे। उन्होंने कहा हमारा एजुकेशन जो भी हो हमने एक सहायक के रूप में चिकित्सा व्यवस्था का लर्निंग / अनुभव प्राप्त किया है और अपने अनुभव के अनुसार हम लोगों की सेवा करते हैं। मौके पर डॉ. अर्जुन प्रसाद सिंह, डॉ. रामाधीन प्रसाद, डॉ. अमित कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. ललन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रामप्रवेश पंडित एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *