अपराध मुंगेर

कथित एएसपी भाभी – देवर हत्याकांड : महिला का दूसरा पति ही निकला हत्यारा, देवर श्रवण कुमार गिरफ्तार,

713 Views

कथित एएसपी भाभी – देवर हत्याकांड : महिला का दूसरा पति ही निकला हत्यारा,

देवर श्रवण कुमार गिरफ्तार,

मुंगेर। 

कथित एएसपी राशि वारिस तथा उनके देवर मनीष कुमार  हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि महिला का दूसरा पति शिवपूजन साह की बुरी नजर महिला की मासूम बेटी पर थी। घटना वाली रात मनीष तथा राशि वारिस ने शिवपूजन साह को मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए देख लिया था। जिसका विरोध दोनों ने मिलकर किया। घटना वाली रात शिवपूजन साह के साथ राशि वारिस तथा मनीष कुमार का झगड़ा हो गया । फलस्वरूप शिवपूजन साह देवर – भाभी को हटाने की योजना बनाई और इस योजना में महिला के एक अन्य देवर श्रवन कुमार को अपने विश्वास में लिया। शिवपूजन साह ने दोनों को सदा के लिए शांत करने के लिए श्रवन कुमार को 10 लाख रुपए का प्रलोभन दिया। प्रलोभन में आकर श्रवन कुमार ने हत्यारे शिवपूजन साह को सहयोग किया। योजना के तहत शिवपूजन साह ने सर्वप्रथम श्रवण कुमार को बिजली का एक्सटेंशन तार लाकर दिया तथा उसे छत के ऊपर योजना के तहत सोने के लिए कहा। रात्रि 12:00 बजे के आसपास सर्वप्रथम मनीष कुमार को सोए हुए अवस्था में शिवपूजन साह तथा श्रवण कुमार ने उसके कमरे से उठाकर ऑफिस वाले कमरे में लाया और फर्श पर लेटाकर माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद अपने कमरे में सो रही राशि वारिस को भी दोनों ने मिलकर सिर में गोली मार दी। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एसपी ने बताया कि भागने के क्रम में शिवपूजन साह अपना मोबाइल छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घटना वाले दिन महिला के देवर श्रवण कुमार को हिरासत में लेकर जब पूछताछ किया तो घटना का खुलासा हुआ। गिरफ्तार श्रवन कुमार ने अपने स्वीकृति बयान में पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी कहानी बता दी। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर जिला तथा थाना की टीम को एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में लगाया गया था। वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा कांड के खुलासे को लेकर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही महिला के दूसरे पति शिव पूजन साह को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में डालेगी। उन्होंने बताया कि मृतक राशि बारिश, मनीष कुमार, श्रवन कुमार तथा महिला के दूसरे पति शिव पूजन साह चारों मिलकर बिहार सरकार के विभिन्न विभागों सचिवालय, बिहार पुलिस, होमगार्ड, सहित अन्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से पैसा वसूली करता था। महिला को एएसपी बताकर चारों कई लोगों से वसूली भी किया है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। मौके पर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद तथा नयारामनगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *