हर घर तिरंगा कार्यक्रम को ले शाखा चेंबर ने निकाला जागरूकता रैली,
एसएसबी के जवानों ने भी की शिरकत,
हवेली खड़गपुर।हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने संयुक्त रूप से से जागरूकता रैली निकाली। साथ ही 200 झंडे का वितरण किया गया। शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि हर मानव को राष्ट्र के प्रति संवेदनशील बना रहना चाहिए।

देशहित सर्वोपरि हित है । उन्होंने शहर के व्यवसायियों युवाओं प्रबुद्ध नागरिक से तिरंगा महोत्सव उत्साह एवं उमंग से मनाने की अपील की। सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट पंकज यादव ने कहा कि संस्था के द्वारा राष्ट्र हित में किया गया कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75वे में वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में जश्न मना रही है। प्रत्येक नागरिकों को जिम्मेदारी के साथ तिरंगा महोत्सव बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

संयुक्त सचिव शंभू केसरी ने कहा कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निभाने का समय है। कानूनी सलाहकार डॉ. सुरेश कुमार ने भारत माता की जय के नारा लगाते हुए अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला। सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण वनाये रखें । सुरेश वाजोरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जागरूकता रैली का शुभारंभ गौशाला मार्केट से चलकर थाना चौक, पुरानी चौक, एकता पार्क, चौक हटिया चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर समापन हुआ। इस उपलक्ष पर कैलाश कैसरी, विपिन खीरहरी, ओम प्रकाश साहनी, शुभम केसरी, सच्चिदानंद सिंह, अशोक साह, मुन्ना साह ,अरविंद सिंह, शंकर मिश्रा, बबलू विश्कर्मा तथा सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह आशुतोष पांडे, रोशन लाल, महेश कुमार आदि थे।