एक साँड को बचाने में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत,
धरहरा ।
लडै़याटाड़ थाना क्षेत्र के धरहरा वसौनी मुख्य मार्ग के जसीडीह सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही दो पहिया वाहन एक साँड को बचाने मे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दो पहिया पर सवार दो युवको में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई।

दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को जसीडीह गाँव के ग्रामीणो के सहयोग से सदर अस्पताल मुगेंर भेजा गया। बताया जाता है कि युवक लक्खीसराय क्षेत्र के कजरा स्टेशन के पास का रहने वाला था।