दिव्या प्रकाश से बदलेगी पूर्वांचल की तस्वीर : महेंद्र यादव,
हवेली खड़गपुर
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्वांचल के नेता जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश के मंत्री बनने से पूर्वांचल की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव युवा तुर्क के नेता बिहार के विकास के लिए युवाओं को आगे लाने का जो संकल्प लिया है उस संकल्प को पूरा करने के लिए दिव्या प्रकाश पूर्वांचल के लिए एक सक्रिय, कर्मठ, सहनशील, जुझारू नेत्री साबित होगी।

दिव्या प्रकाश के मंत्री बनने से आधी आबादी को बल मिलेगा। महिलाओं को आगे आने का मौका मिलेगा और पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिव्य प्रकाश को मंत्री बनाने की मांग की है।