कुंवर बाबा जयंती सह आम सभा का आयोजन, मुंगेर।
बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति शाखा मुंगेर के तत्वाधान में नौवागढ़ी कुम्हार सहयोग समिति के प्रांगण में कुंवर बाबा जयंती समारोह सह आम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वकील पंडित व संचालन लखनलाल पंडित कर रहे थे। उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय कुम्हार महासभा के युवा महासचिव अमरजीत प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि जवाहर पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत जिला सचिव तनिक पंडित ने अंग वस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि अमरजीत प्रजापति ने कुंवर बाबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक आदर्श व युग पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि हम उनके पद चिन्हों पर चलकर अपने जीवन शैली को सुधार सकते हैं। विशिष्ट अतिथि जवाहर पंडित ने संगठन और शिक्षा पर बल दिया। जिला सचिव तनिक पंडित ने कहा कि हम हर वर्ष कुंवर जयंती मनाते आ रहे हैं।

यह हमारे कुल गुरु हैं। सभी प्रजापति संकल्प लें कि हम अपने अपने घरों में कुल गुरु की तस्वीर को लगाएं। मौके पर शेखपुरा जिला अध्यक्ष राज कुमार पंडित, जिला सचिव विजय शंकर पंडित, लखीसराय जिला संरक्षक विनोद कुमार प्रभात, भोपाल पंडित, डॉ. सुरेश कुमार, राम लखन पंडित, धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नवीन पंडित, टेटिया बंबर प्रखंड अध्यक्ष हीरा पंडित, जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष सतीश पंडित एवं अन्य थे। कार्यक्रम में जमालपुर के किशोरी पंडित नौवागढ़ी के राजेंद्र पंडित ने अहम योगदान दिया।
