खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने की शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा,

264 Views

जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने की शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा,

बाल पंजी को सक्रिय और कार्यशील करने का दिया निदेश,

 मुंगेर।

जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार ने शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में की। उन्होंने वैसे सभी बच्चों को चिह्नित करने का निदेश दिया है, जो अब तक अनामांकित है। बाल पंजी को सक्रिय और कार्यशील करने का निदेश दिया। प्रत्येक विद्यालय के पोषण क्षेत्र में 0-15 वर्ष के बच्चों का सम्पूर्ण डाटाबेस इस पंजी में संधारित करने का निदेश दिया है। इसमें स्पष्ट रूप से नामांकित, अनामांकित एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की अलग अलग सूची संधारित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल पंजी में संधारित और नामांकित बच्चे यदि लगातार 02-03 दिन अनुपस्थित रहते है तो उनका स्पष्ट कारण पंजी में संधारित की जानी चाहिए। सरकार की ‘‘मुहिम’’ कार्यक्रम के तहत भी सभी बच्चों को स्कूल में उपस्थित कराने का निदेश है।

आठवीं क्लास के बाद ड्रॉप आउट करने वाले बच्चों को उनके अभिभावक के साथ स्कूल आने के लिए मोटिवेट करे। जीविका, विकास मित्र, आईसीडीएस, जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर उन बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने का कार्य करे। पठन पाठन के समय अवधि में कोई भी शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगे। प्राचार्य किसी भी परिस्थिति में बाहर जाने की अनुमति न दे। अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हें उस दिन उपस्थिति नहीं मानी जायेगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भ्रमणशील होकर विद्यालय की उक्त व्यवस्था को सत्यापित करेगे। उन्होंने निदेश दिया कि डीबीटी के माध्यम से बच्चों को मिलने वाले आर्थिक लाभ की अद्यतन स्थिति का भी लगातार निरीक्षण करते रहे। अद्यतन पासबुक तथा डीबीटी पंजी का मिलान कर सत्यापन करे। विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के आधार एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने का कार्य जारी है। छुटे हुए सभी दिव्यांग स्कूली बच्चों का कार्ड आगामी 15 दिन में बनाने का निदेश दिया गया।  शिक्षा विभाग के भवन अभियंता को सभी अधूरा एवं निर्माणाधीन भवन का जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया। स्वच्छ शुक्रवार के तहत विद्यालयों में साफ सफाई, स्वच्छता में निदेश दिया कि स्कूलों में चापाकल एवं शौचालय सक्रिय रहे। पीएचईडी से समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करे। बैठक में उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता  विवेक सुगंध, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *