खास खबर मुंगेर

नक्सलियों के विरोधी सर्च अभियान में 18 ग्रनेड सहित अन्य सामान बरामद,

442 Views

नक्सलियों के विरोधी सर्च अभियान में 18 ग्रनेड सहित अन्य सामान बरामद,

मुंगेर।

नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष सर्च अभियान में सीआरपीएफ के जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एएसपी अभियान कुणाल  कुमार के नेतृत्व की गई छापेमारी में नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर एकत्रित की गई नक्सली सहित्य, कॉमरेडों के तस्वीर सहित  पहाड़ की तराई में छिपा कर रखे गए ग्रनेड बरामद किया। 

एएसपी अभियान कुणाल  कुमार ने बताया कि

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी एवं कमांडेंट 207 कोबरा, बटालियन (सीआरपीएफ) के पर्यवेक्षण में गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने नक्सल रोधी अभियान “सी” लेवल ऑप्स लड़ैयांटांड़ थाना अंतर्गत जमुनिया/पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी इलाकों में “शैडो” ऑपरेशन संचालित किया।

उन्होंने बताया कि कि गुप्त सूचना मिली थी कि  नक्सली प्रवेश दा अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है एवं कुछ नक्सली आपत्तिजनक सामान छुपाया हुआ है। इसी के आलोक में  जिला के लड़ैयांटाड़ थाना अंतर्गत जमुनिया/पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी इलाके में संयुक्त शैडो ऑपरेशन के तहत सभी पार्टियां अपने निर्धारित स्थान से ऑप्स प्लान के तहत नक्सल रोधी अभियान के संचालन हेतु प्रस्थान किया। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन निर्धारित ऑफ एरिया जमुनिया/पैसरा के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्र में कर रही थी।उसी दरमियान कुछ संदिग्ध सामान का डंप दिखाई दिया।जिसे नक्सलियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने हेतु छुपाया गया था।

उन्होंने कहा कि नक्सली डंप को सर्च करने के उपरांत 18 पीस ग्रेनेड,4 पीस छोटा गैस सिलेंडर,1 ऑक्सीजन सिलेंडर,मेडिसिन,नक्सल साहित्य,21 पीस नक्सली फोटो आदी सामान बरामद की गई। इस अभियान में मुख्य रूप से उप कमांडेंट (207,बटालियन कोबरा),सहायक कमांडेंट (207,बटालियन कोबरा,टीम नं-16 एवं 18),थानाध्यक्ष लड़ैयांटांड़ जयप्रकाश सिंह,नक्सल सेल शामिल थे।वहीं सीआरपीएफ की एक विशेष जंगल युद्ध कमांडो यूनिट,कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 207वीं बटालियन द्वारा ऑपरेशन का संचालन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *