“प्रतिरोध मार्च ” की सफलता को लेकर जिला राजद का क्षेत्रीय दौरा,
मुंगेर।
जिला मुख्यालयों पर 7 अगस्त को प्रस्तावित “प्रतिरोध मार्च ” की सफलता को लेकर जिला राजद के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे का नेतृत्व अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ़ मुकेश यादव ने की। उनके काफिले में साथ चल रहे प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो. विनय कुमार सुमन ,जिला महासचिव मो. आबिद हुसैन ने नवटोलिया,नौलखा, सफियाबाद, हसनगंज, हेरूदियारा, सतखजुरिया, शिवनगर,कुतलुपुर, गंगा नगर,शंकरपुर जन समपर्क कर 7 अगस्त को भारी संख्या प्रतिरोध मार्च भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

राजद के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ़ मुकेश यादव ने बताया कि डबल इंजन की सरकार से आमजनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ एवं सुखाड़ जैसी मुद्दों को लेकर काफी आक्रोश है।