सदर एसडीओ ने किया धरहरा में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण,धरहरा ।
जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी खुशबु गुप्ता ने नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के महगामा पंचायत में सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का निरीक्षण किया। उन्होंने विधालय, ऑगनबाड़ी केन्द्र, जनवितरण सहित ग्रामीणो से जुड़े लाभप्रद योजनाओ के जमीनी हकीकत को जाना।

महगामा पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली में अनियमितता को लेकर उपभोक्ताओ की शिकायत कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा सरकारी राशि से अधिक मूल्य खाधान्न देने में लिया जाता है, पर उन्होंने धरहरा प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर की कार्य प्रणाली की अधतन जाँच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होने मध्य विधालय गोविन्दपुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र, जनवितरण प्रणाली दुकान के जांच की। आँगनबाड़ी केन्द्र में मौजूद बच्चो को फल के रुप में खीरा देने संबंधित मामला की अधतन जाँच की बात कही। मध्य विधालय गोविन्दपुर के बच्चो की उपस्थिति से लेकर शिक्षको द्वारा दी जा रही शिक्षा के साथ ही स्वच्छता के प्रत्येक पहलु से अवगत हुई एवं संबंधित शिक्षक को कई दिशा निर्देश दिए। आजीमगंज पंचायत के सखोल में सोलर क्षेत्र व पार्क हेतु अंचलाधिकारी पुजा कुमारी को सरकारी जमीन की पैमाइश कराकर संबंधित स्थल का रिपोर्ट दो दिनो के अंदर देने को कही धरहरा बीडीओ , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , अंचल पदाधिकारी को शतप्रतिशत सहयोग देने का निर्देश दिया। सरकारी जमीन की अतिक्रमण करनेवाले लोगो के नाम सहित सूचि भेजने को कहा। ताकि सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना धरातल पर दिखाई पड़े। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार , सीओ पुजा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिग्मवर कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जायसवाल ,पंचायत सचिव विधानंद प्रसाद यादव, मुखिया शंकर साह, पूर्व मुखिया राजीव रंजन उर्फ अनिल यादव सहित अन्य कर्मी थे।