सम्मानित किये गए वरिष्ठ साहित्यकार सह अभिनेता मधुसूदन आत्मीय,
मुंगेर।
स्थानीय नगर भवन में अमर पार्श्व गायक मो. रफी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों ने वरिष्ठ साहित्यकार सह अभिनेता मधुसूदन आत्मीय को अंग वस्त्र, श्रीफल और माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

प्रसिद्ध एंकर चंदू कुमार चंदन ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार सह अभिनेता मधुसूदन आत्मीय को रायपुर-बिलासपुर से प्रकाशित दैनिक ” लोक-संवाद ” के संपादक सुरेशचंद्र रोहरा द्वारा श्री आत्मीय को आल राउंडर कलाकार व बहुआयामी साहित्यकार कहते हुए समाचार पत्र में श्री आत्मीय की कहानी, गीत, गजल, लेख और सामयिक राजनीतिक विश्लेषण से सज्जित कर इन्हें समर्पित किया और कहा कि इनकी कहानियों में प्रेमचंद जैसी गहनता एवं सामाजिक विद्रूपताओं का यथार्थ चित्रण हुआ है। चंदूजी ने श्री आत्मीय की 32 वर्षो की साहित्य -सेवा एवं पत्रकारिता-सेवा में दस हजार से अधिक छोटी-बड़ी रचनाएं प्रकाशित होने की चर्चा करते हुए कहा कि निर्माता ए के विश्वास के हार्ट फेल से मृत्यु हो जाने पर उनकी ‘ ग्रेट मदर ‘ फिल्म अधूरी रह गई। जिसमें श्री आत्मीय लिखित तीन गीतों को जशपाल सिंह, मो. अजीज और चंद्राणी मुखर्जी की आवाज में रिकार्ड किया गया था।