पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने किया कांवरिया पथ के स्वास्थ्य शिविर व पुलिस ओपी का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताया असंतोष,
असरगंज।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण ने कांवरिया कच्ची पथ के स्वास्थ्य शिविर, पुलिस ओपी का निरीक्षण किया। जिसमें कांवरिया पथ पर संवेदक द्वारा बिछाया गया बालू बारिश में बह गया था।

रास्ता कंकरीला होने के कारण फिर से कावंरिया के पांव जख्मी होने लगे। स्वास्थ्य शिविर में कई प्रकार के दवा उपलब्ध नही थे। सावन मास में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति रहने का सरकार का दावा भी विफल दिखा।कांवरिया पथ पर बिजली की स्थिति दयनीय है। जिससे कांवरियों को रात में अंधेरे में यात्रा करना पड़ रहा है।उन्होंने मेले की विधि व्यवस्था को लेकर सरकार पर नाराजगी व्यक्त की।इस मौके पर तारापुर के पूर्व राजद प्रत्याशी अरूण साह,प्रखंड राजद अध्यक्ष विजय पंजियारा,चंदन पूर्वे,अधिवक्ता संजय यादव,अमन कुमार, सुनील यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता थे।