घटना-दुर्घटना तारापुर

369 Views

मोटरसाइकिल के धक्के से वृद्ध महिला की मौत,

धान की रोपनी लौट रही थी घर,

मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी,

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को ले किया सड़क जाम,

 तारापुर।

धान का रोपनी कर दोपहर के 3 बजे के करीब खाना खाने घर जा रही वृद्ध महिला की मौत अफजलनगर पंचायत के खुदिया नहर के समीप खड़गपुर तारापुर सड़क पार करने के दौरान तेज गति मोटरसाइकिल के चपेट में आने से हो गई। मोटरसाइकिल चालक भी इस दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी है गया। जिसे इलाज के लिए मौके पर पहुंची तारापुर पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल तारापुर पहुंचाया। मृतक महिला की पहचान अफजलनगर पंचायत के खुदिया गांव निवासी स्व.तीर्थ यादव की लगभग 65 वर्षीय पत्नी जानकी देवी के रूप में हुई है।

मोटरसाइकिल चालक लौना गांव के मनोज सिन्हा के पुत्र श्वेतम कुमार बताया जा रहा है। इधर दुर्घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने मृतका का शव बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों तरफ छोटी बड़ी दर्जनों वाहनों की लंबी कतार लग गई।दुर्घटना की सूचना पर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे तारापुर पुलिस पदाधिकारी अजितेंद्र कुमार ने दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल व मृत महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया।जाम स्थल पर जमा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। जाम का समर्थन करने वाले लोगों ने एसडीओ,बीडीओ या सीओ को मौके पर आकर तत्काल दाह संस्कार के लिए सरकार की ओर से दिये जाने वाले राशि 20 हजार रूपये की मांग पर अड़े रहे। पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रूपया तो पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपया दिये जाने पर जाम को अंचलाधिकारी वंदना कुमारी अपर थानाध्यक्ष अजितेंद्र कुमार पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी के समझाने पर 05 बजे हटाया । जाम दो घंटा रहा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध जानकी देवी खेत से घान का रोपनी कर अपने घर खाना खाने जा रही थी।तभी खड़गपुर तारापुर सड़क को पार करने के क्रम में खड़गपुर से तारापुर आ रही एक तेज गति मोटरसाइकिल ने घक्का मार दिया।हमलोग दौड़कर आये तो सड़क पर अचेत गीरी जानकी देवी को उठाने का प्रयास किया।जानकी देवी के सर से खून बह रहा था।मौके पर ही वृद्ध जानकी देवी ने दम तोड़ दिया ।इधर दूर्घटना में मोटरसाइकिल चालक लौना गांव का श्वेतम कुमार भी बुरी तरह जख्मी हो सड़क पर गीरा पड़ा था।जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर पहुंचाया।मृतका अपने पीछे दो लड़का एक लड़की छोड़ गई है।सभी शादी शुदा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *