आस्था तारापुर

केदारनाथ मंदिर की आकृति वाला कांवर बना आकर्षण का केंद्र,

346 Views

केदारनाथ मंदिर की आकृति वाला कांवर बना आकर्षण का केंद्र,

 तारापुर।

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम जाने वाले  कांवरियों में केदारनाथ मंदिर की आकृति वाला कांवर  आकर्षण का केंद्र बना रहा।  शनिवार को कोलकाता बजबज साउथ 24 पीजीएस पार्टनर पूजा कमिटी के काँवरिया का जत्था केदारनाथ मंदिर की आकृति बने कांवर लेकर चल रहे थे।  कमिटी के अध्यक्ष आनंद विजय केशरी ने बताया कि कई वर्षों से सुल्तानगंज से गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ कि पूजा अर्चना करते हुये पैदल देवघर बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाते रहे है। हर वर्ष अलग अलग प्रकार के कांवर लेकर पैदल देवघर व बैधनाथ धाम जाते हैं। उनके काफिले में 45 कांवडियों का जत्था था। काँवर को चार लोग बारी बारी से उठाकर चल रहे थे। जत्थे में अभीजीत कान्डु, जितेंद्र दुबे, विवेक जयसवाल, लालजी दुबे, दिनानाथ, लोकनाथ एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *