अपराध मुंगेर

अपराधियों ने मसाला व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या,

366 Views

अपराधियों ने मसाला व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या,

शव को सड़क पर रखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम,

हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,

 मुंगेर।

बीती देर रात अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने मसाला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी ने पुलिस को सूचना दी की सदर प्रखंड कार्यालय के समीप आलम फोटो स्टेट के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसे देखने से लगता है कि किसी ने गोली मार दी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त  मुबारकचक निवासी सह मशाला व्यवसायी इमरान उर्फ प्यारे के रूप में की। इसकी सूचना स्वजनों को दी गई। स्वजनों ने बताया कि मृतक इमरान बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और दावत से लौटते वक्त किसी ने उसे गोली मार दी। मृतक के शरीर पर 5 से 6 गोली के निशान है।  हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। दूसरी ओर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों एवं स्वजनों ने सड़क को जाम कर दिया। वे हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा के समझाने बुझाने पर जाम हटा लिया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया।

कहते हैं पदाधिकारी :- थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *