खास खबर मुंगेर

जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने दिया सिधवारिणी में चेकडेम बनाने का निदेश,

322 Views

जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने दिया सिधवारिणी में चेकडेम बनाने का निदेश,

 मुंगेर।

 जल संसाधन -सह- आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जिले में कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया । जालकुण्ड जलाशय, खड़गपुर झील, चानकेन बियर एवं महाने बियर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जालकुण्ड जलाशय में पानी रिस्टोर करने के संबंध में सुझाव दिया गया। जियोलाॅजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि को इस जलाशय का सर्वेक्षण कर सुझाव एवं प्रतिवेदन देने को कहा गया। जिससे कि वहाॅ पानी रिस्टोर हो सकें तथा पानी को चेनेलाईज्ड कर समुचित उपयोग किया जा सके। सिंचाई के कमांड एरिया को बढ़ाने का निदेश दिया गया। नहर की लंबाई बढ़ाने के संबंध में सुझाव दिया गया। वर्तमान एक हजार हेक्टेयर इस जलाशय का कमांड एरिया है।

जहाॅ तक इसका सिंचाई में उपयोग किया जाता है। खड़गपुर झील में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि झील में पटवन के हिसाब से पानी की कम मात्रा है। इसे बढ़ाने के संबंध में सिधवारिणी में चेकडेम बनाने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त चानकेन और महानेबियर में सिंचाई सुविधा और अधिक बढ़ाने के संबंध में निदेश दिया गया। इसके पूर्व कल दिनांक 27 जुलाई को डकरानाला और धरहरा के सतघरवा जलाशय परियोजना स्थल का तकनीकी रूप से गहन निरीक्षण किया गया था। इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना के लिए पूर्व से ही डीपीआर तैयार कर लिया गया था, पर ससमय कार्य शुरू नहीं हो पाया था। पुनः प्राक्कलन बनाया जा रहा है। सतघरवा जलाशय कई पहाड़ियों से धिरा है। जलाशय का पानी ठहर नहीं पाता है। इसलिए बाॅध के सुदृढ़ीकरण के साथ ही सीपेज की समस्या समाधान पर तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है। इस जलाशय परियोजना की शुरूआत हो जाने पर बगलवा, करैली, पचरूखी, ईटवा आदि अन्य गाॅवों के कई एकड़ खेतों को पानी मिलेगा। मौके पर जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार,  विधायक तारापुर  राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी खड़गपुर, तारापुर सिंचाई प्रमंडल के अभियंता  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *