खास खबर मुंगेर

भारतीय मानक ब्यूरो ( बीआईएस) के बारे में जागरूकता / संवेदीकरण कार्य्रक्रम का आयोजन,

337 Views

भारतीय मानक ब्यूरो ( बीआईएस) के बारे में जागरूकता / संवेदीकरण कार्य्रक्रम का आयोजन,

  मुंगेर।

भारतीय मानक ब्‍यूरो पटना शाखा कार्यालय के तत्वावधान में उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिंह  की अध्‍यक्षता में संग्रहालय सभागार में  जिला / अनुमंडल / प्रखंड स्‍तर के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ भारतीय मानक ब्यूरो ( बीआईएस) के बारे में जागरूकता / संवेदीकरण कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बीआईएस के कार्यकलापों, मानकीकरण, आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, प्रयोगशाला एवं टेस्‍टींग, प्रशिक्षण सुविधा मैनेजमेन्‍ट सिस्‍टम सर्टिफिकेशसन के सन्‍दर्भ में जानकारियां प्रदान की गई ।

 इसके साथ-साथ बीआईएस केयर एप, मोबाईल द्वारा निरीक्षण सुविधा – ई-बीआईएस, मानकऑनलाई.इन (E-BIS, MANAKONLINE.IN) पोर्टल अपनी मानक शिकायत प्रबंधन प्रणाली को जानें (Know Your Standard, complaint management system) एवं अन्‍य ऑनलाईन सुविधाओं की जानकारी दी गई ।

 इसके साथ ही अधिकारियों के उपयोग में आने वाली एवं सरकारी खरीदों में प्रयुक्‍त होने वाले सामान्‍य उत्‍पादों के बारे में जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिंह,

 जिला शिक्षा पदाधिकारी  अश्विनी कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ,एल डी एम, सहायक कोषागार पदाधिकारी, सुधीर कुमार गिरि, भारतीय मानक ब्‍यूरो के  नीरज कुमार महतो, वैज्ञानिक बी एवं  जीतेश कुमार, वैज्ञानिक बी ,  प्रशांत कुमार तिवारी, स्टैण्डर्ड प्रमोशन अधिकारी ,  एस के गुप्‍ता, वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख (पटना शाखा कार्यालय) ,के अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी  थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *