ड्राइवर ओनर एसोसिएशन की बैठक, रंजन सिंह बने अध्यक्ष,
हवेली खड़गपुर।पुरानी चौक स्थित केसरवानी ठाकुरबारी में ड्राइवर ओनर एसोसिएशन की बैठक हुईं। जिसमें ड्राइवर ऑनर का यूनियन का गठन किया गया। सर्वसम्मति से रंजन सिंह को अध्यक्ष, फंटूश कापरी को उपाध्यक्ष, पंकज भगत को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद अली खान उर्फ लड्डू सचिव, बबलू साह उप सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें ड्राइवरों के साथ दुर्व्यवहार पर रोक, गाड़ी में किसी भी प्रकार के अवैध सामान जिनमें दारू गांजा हथियार चढ़ाने पर रोक तथा हमेशा ऐसे सामानों के विरुद्ध में एसोसिएशन खड़ी रहेगी, इस पर सहमति बनी तथा एसोसिएशन के द्वारा चिन्हित किए गए जगहों पर वाहन नहीं देने, यदि ड्राइवर ओनर इस नियम को नहीं मानेंगे उसके विरुद्ध कार्रवाई पर सहमति बनी।

शराब पीकर वाहन चलाने पर भी रोक लगाने पर भी जोडर दिया गया। जो इस नियम को नहीं मानेंगे इसकी जिम्मेदारी एसोसिएशन की नहीं होगी। एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक महीना ओनर ड्राइवर ₹100 शुल्क संघ में जमा करेंगे जिससे जरुरत पड़ने पर किसी भी सदस्य को एसोसिएशन मदद करेगी। मौके पर रोहित कुमार, रंजन सिंह, फंटूश कापरी, बुलबुल सिंह, पंकज भगत, आशीष कुमार, अमर कुमार, बबलू साह, सुमित कुमार, शंभू ठाकुर, सुभाष कुमार, भोला कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, घनश्याम कुमार, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद आली उर्फ लड्डू थे।