गायत्री शक्तिपीठ बरियारपुर प्रखंड की बैठक,
अवधेश कुमार गुप्ता बने बरियारपुर प्रखंड समन्वय,
मुंगेर।शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिले के गायत्री शक्तिपीठ बरियारपुर प्रखंड समन्वय समिति एवं ट्रस्ट का पुनर्गठन किया गया। अध्यक्षता उप जोन समन्वयक देवकीनंदन एवं ट्रस्टी रजनीकांत ने की।
सर्वसम्मति से प्रखंड प्रतिनिधि अवधेश कुमार गुप्ता, सहायक प्रतिनिधि राकेश कुमार गुड्डू, प्रखंड महिला प्रतिनिधि अंजनी देवी, युवा प्रतिनिधि डॉ श्रीकांत कुमार, सहायक प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पोद्दार, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक वीरेंद्र कुमार, सहायक आलोक कुमार, आओ गढे संस्कारवान पीढ़ी संयोजक प्रेमलता सिन्हा, सहायक मंदोदरी देवी, गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ संयोजक सुमति देवी एवं सहायक गीता देवी, आपदा प्रबंधन के संयोजक पंकज कुमार मोदी, सप्त आंदोलन के संयोजक दिवाकर प्रसाद बनाए गए । दूसरी ओर गायत्री परिवार ट्रस्ट में कपिलदेव चौधरी, रजनीकांत प्रसाद ,वरुण कुमार ठाकुर, सुबोध कुमार यादव ,सुमति देवी, जयप्रकाश पासवान तथा मंदोदरी देवी सर्वसम्मति से ट्रस्ट का गठन किया गया।

शांतिकुंज प्रतिनिधि देवकीनंदन ने कहा कि गायत्री परिवार अनुशासन का परिवार है। जिनका उद्देश्य व्यक्ति निर्माण ,परिवार निर्माण और समाज निर्माण है। जिला प्रतिनिधि डॉ अरुण पंडित ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है । संगठन सभ्य समाज निर्माण में सहायक होता है। उप प्रतिनिधि सुमित कुमार ने कहा कि सृजन सैनिक कार्यकर्ता गुरुदेव के विचारों को जन जन तक फैलाने की जरूरत है। जिला युवा प्रतिनिधि संजीव कुमार ने युवाओं की विशेषताओं को अवगत कराते हुए कहा कि युवा शालीन, स्वस्थ, स्वाबलंबी, शिक्षित, संस्कारी, सेवाभावी एवं सहयोग करने वाले युवा समर्थ राष्ट्र निर्माण में सहायक होते हैं । युवा सदैव क्रियाशील रहता है। असंभव जिसके शब्दकोश में नहीं है । उसमें उमंग और उत्साह का सागर लहराता है ऐसे युवाओं को संगठित कर देश की संस्कृति और सभ्यता को बनाए रखने में सहायक होगा। इस अवसर पर अरुण कुमार गुप्ता, अवधेश कुमार गुप्ता, बबीता देवी, सुनीता देवी, मनोरमा देवी एवं अन्य थे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।