खास खबर मुंगेर

विश्व जनसंख्या : गंगा चौपाल के माध्यम से चलाया गया जागरूकता अभियान,

415 Views

विश्व जनसंख्या : गंगा चौपाल के माध्यम से चलाया गया जागरूकता अभियान,

मुंगेर।

 जिला नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे द्वारा गंगा ग्राम नौवागढ़ी एवं मनियार्चक में गंगादूत एवं ग्रामीण सदस्यों के साथ स्थानीय बुड्ढा फाउंडेशन के प्रांगण में गंगा चौपाल पर आयोजन कर विश्व जनसंख्या दिवस पर देश में तेजी से बढ़ रहे जनसंख्या से होने वाले दुष्प्रभाव संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिला युवा अधिकारी चितरंजन मंडल ने विस्तार पूर्वक  बताया कि युवाओं में जागरूकता की कमी के कारण जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  युवा समाज ही बदलाव ला सकते हैं। युवा ही राष्ट्र शक्ति है। राष्ट्र हित में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। 

 जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे  के शालीग्राम प्रसाद ने युवाओं को गंगा शपथ कराकर नमामि गंगे कार्यक्रम की जानकारी दी एवं गंगा का संरक्षण, जलीय जीवों का संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त गांव, वृक्षारोपण, जल संरंक्षण इत्यादि सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की सहभागिता अहम है, बताया।  योग गुरु स्वामी रंजन योग के माध्यम से निरोग रहने की जानकारी दी । मौके पर अमर कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, प्रीति कुमारी गंगादूत स्पियरहेड सदस्य इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *