डीएम व सीएस ने 10 फ्री 102 एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर कर किया रवाना,
सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचाया जा सकेगा स्वास्थ्य सुविधाएं : डीएम,
मुंगेर।
जिले में और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निमित आज स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा 10 फ्री 102 एम्बुलेंस सेवा मिली है जिसका हरी झंडी दिखाकर कर जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रवाना किया। 10 एम्बुलेंस और भी आने वाली है।

जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि इससे स्वास्थ्य सुविधा को सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचाया जा सकता है तथा प्रखंडों के सुदूर गांव से त्वरित निःशुल्क एम्बुलेंस वाहन से मरीजों को सदर अस्पताल लाकर ससमय उपचार किया जा सकता है। फिलहाल 05 एम्बुलेंस को श्रावणी मेला अवधि में प्रयोग में लाया जायेगा। उन्नत जीवन रक्षक इस एम्बुलेंस में तमाम सुविधाएॅ उपलब्ध है। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन पी.एम. सहाय आदि थे।