खास खबर मुंगेर

एबीवीपी का स्थापना दिवस :  निबंध प्रतियोगिता में सूरज प्रथम,

453 Views

एबीवीपी का स्थापना दिवस :  निबंध प्रतियोगिता में सूरज प्रथम,

 मुंगेर।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर आर एस एस कार्यालय के गार्डन बाजार मैदान में झंडोत्तोलन किया गया। उसके बाद उपेंद्र ट्रेनिंग अकैडमी मुंगेर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  आयोजनकर्ता विभाग संयोजक सनी थे। विद्यार्थी परिषद गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात  भारत के महापुरुषों पर निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रथम सूरज कुमार, द्वितीय अंशु कुमार और तृतीय अश्विनी कुमार थे।  मंच संचालन छात्र नेता मनीष यादव कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि एबीवीपी  छात्रों को देशहित में काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है और साथ ही साथ उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों का बोध भी करवाता रहा है।  संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक सक्रियतावाद की जो अलख देश में जगाई वो आज तक धधक रही है।  संघ का नारा है ” ज्ञान, शील और एकता”।

विश्वविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक नचिकेता यादव  एवं पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलराम कुमार ने कहां की  छात्र संघ की एक विशेषता यह है कि इकाई अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक हर पद पर एक शिक्षक है जिससे छात्रों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो और  उनको उचित मार्गदर्शन मिलता रहे।

मौके पर अकाश यदुवंशी ,रोहित कुमार ,सूरज कुमार ,कृष्णा कुमार छात्र संघ उपाध्यक्ष सुमित यादव थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *