खड़गपुर झील में डूबने से 14 वर्षीय छात्र की मौत,
मुंगेर।
जिले के हवेली खड़गपुर झील में स्नान करने के दौरान प्लस टू राजकीय विद्यालय के नवम वर्ग के 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है।

दी गई जानकारी के अनुसार कन्हैया टोला निवासी संतोष कुमार केसरी का पुत्र सौरभ कुमार खड़गपुर झील पर स्नान करने गया था स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। छात्र के डूबने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई सूचना मिलते ही स्वजनों के द्वारा झील पर पहुंचकर शव को घर लाया। घर में मातमी सन्नाटा छा गया। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।