अपराध मुंगेर

मुंगेर – लखीसराय जिले का आतंक 50 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली नरेश कोड़ा गिरफ्तार,

885 Views

मुंगेर – लखीसराय जिले का आतंक 50 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली नरेश कोड़ा गिरफ्तार,

 मुंगेर।

मुंगेर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान कुणाल, भीमबांध 207 कोबरा बटालियन, मुंगेर नक्सल सेल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मुंगेर – लखीसराय जिले का आतंक 50 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली नरेश फोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। सूचना के अनुसार नक्सली अपना दस्ता सदस्यों के साथ जिले के शामपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाखूर जंगली / पहाड़ी क्षेत्रों में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने एवं विस्फोटक आईडी लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के फिराक में है, के आधार पर छापामारी की गई और हार्डकोर नक्सली  नरेश कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिस्टल एवं 10 गोली बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि उनके तथा कमांडेड 207 कोबरा बटालियन के पर्वेक्षण में इंटेलिजेंस एवं गुप्त सूचना के आधार पर शामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाखूर के इलाके में माओवादी कमांडर प्रवेश दा एवं उसके सहयोगी नारायण कोड़ा, बहादुर कोड़ा, वीडियो कोड़ा एवं नरेश कोड़ा का दस्ता किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने हेतु इकट्ठा हुए हैं। इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ 2 जून को ओपीएस की कार्य योजना बनाई गई और नक्सलियों के विरुद्ध की गई छापेमारी में लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत साकिन लखिया निवासी अंचू कोड़ा का पुत्र नरेश फोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। नरेश कोड़ा के विरुद्ध बिहार सरकार एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा 50000 का इनाम रखा गया था। नरेश कोड़ा  के विरुद्ध पीरीबाजार, कजरा, चानन, लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान कुणाल, भीम बांध 207 कोबरा बटालियन व मुंगेर नक्सल सेल पुलिस शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *