अपराध मुंगेर

सुगी पहाड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसपी अभियान के नेतृत्व में चलाया गया संयुक्त छापामारी अभियान,

623 Views

सुगी पहाड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसपी अभियान के नेतृत्व में चलाया गया संयुक्त छापामारी अभियान,

भाकपा माओवादी जोनल कमांडर प्रवेश दा एवं उसके सहयोगी नारायण कोड़ा के दस्ता का पुलिस ने किया पीछा,

सघन कांबिंग कार्रवाई में बरामद किए गए भारी मात्रा में कारतूस, दूरसंचार यंत्र,  मेडिसिन, नक्सल बैग पैक, पिठू, प्लास्टिक एवं अन्य सामान, 

 मुंगेर।पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के प्रयर्वेक्षण में एसटीएफ जमालपुर के गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभियान आलोक कुमार  के नेतृत्व में एसटीएफ जमालपुर, 207 कोबरा, एफओबी पैसरा और जिला बल के द्वारा 25 व 26 जून के मध्य रात्रि को लड़ैयाटाड़  थाना अंतर्गत पैसरा गांव से लगभग 3 किलोमीटर दक्षिण सुगी पहाड़ ( मठ पहाड़ ) पर माओवादी जोनल कमांडर प्रवेश दा एवं उसके सहयोगी नारायण कोड़ा भाकपा माओवादी दस्ता जो की किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने हेतु इकट्ठा हुए थे, के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया। सर्च अभियान में एसटीएफ जमालपुर, 207 कोबरा, एफओबी पैसरा मुंगेर पुलिस शामिल थे। मुंगेर पुलिस अधीक्षक अभियान आलोक कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ जमालपुर, 207 कोबरा, एफओबी पैसरा और जिला बल के द्वारा 25 व 26 जून के मध्य रात्रि में अपने डीपी पॉइंट से एफओबी पैसरा के लिए प्रस्थान किया। एफओबी पैसरा  में 207 कोबरा की टीम एवं बीडीडी स्क्वाड को लेकर संयुक्त छापामारी दल लगभग 3 किलोमीटर दक्षिण सुगी पहाड़ ( मठ पहाड़ ) की ओर रवाना हुई। छापामारी दल को आते देख माओवादियों का दस्ता हथियार के साथ जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने हेतु इकट्ठा हुआ था। जंगली पहाड़ी रास्तों का सहारा लेकर भाग निकला। पुलिस बल द्वारा कुछ दूर नक्सलियों का पीछा किया गया। साथ ही टारगेट एरिया में सभी छापामारी दल द्वारा सघन कांबिंग कर सर्च की कार्रवाई की गई। सर्वप्रथम सर्च में सिरीज ऑफ 03 आईईडी’एस, वन कंसिस्टिंग ऑफ 20 सेल्स 20 पीस, टिफिन आईईडी 01 पीस, प्लास्टिक ब्रेपेड आईईडी 01 पीस पाया गया, की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बीडीडी टीम 207 कोबरा द्वारा डेटोनेटर नंबर 33 एवं टीएमटी स्लेभ 01 का इस्तेमाल करते हुए डिस्ट्रॉय / डीयूज़ किया गया। इसके अलावा सर्च एरिया में भारी मात्रा में कारतूस, दूरसंचार यंत्र,  मेडिसिन, नक्सल बैग पैक, पिठू, प्लास्टिक एवं अन्य सामान बरामद किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *