मुंगेर राजनीति

अग्नीपथ योजना के विरोध में जाप छात्र परिषद ने  मुंगेर यूनिवर्सिटी को कराया बंद, 

439 Views

अग्नीपथ योजना के विरोध में जाप छात्र परिषद ने  मुंगेर यूनिवर्सिटी को कराया बंद, 

मुंगेर                                जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक )के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देशानुसार  छात्र परिषद के  जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने अग्नीपथ योजना के विरोध में मुंगेर यूनिवर्सिटी को बंद कराया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रों को इनकी ताकत का एहसास कराने के लिए यह तालाबंदी की गई है।  छात्र ही सरकार को उनकी गद्दी से भी हटाएंगे। छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष ने बताया कि  सरकार पारा मिलिट्री की तरह अनुकंपा पेंशन और शहीद का दर्जा साथ में सारी सुविधाएं जो मिलिट्री को मिलती है, वापस लेना चाहती है, ऐसा करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो सैनिक देश के बड़े युद्ध ऑपरेशन में सिर्फ भाग लेते थे ।  सिपाही 6 महीने की ट्रेनिंग करके 4 साल बाद निजी जगह पर जाकर सेवा देंगे जो सही नहीं है। इससे क्या देश की सुरक्षा को खतरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जो आर्मी देश के झंडे को सलाम करते थे। वह प्राइवेट जगह पर जाकर  उद्योगपतियों के घर में सलामी देंगे।  देश के जवानों के साथ नाइंसाफी होगी। सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो मुंगेर छात्र परिषद के सभी साथी मजबूती से और शांतिपूर्ण तरीके से इस लड़ाई को लड़ेगी।  कार्यक्रम में छात्र परिषद के  सदर प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार, रंजन कुमार, गुलशन कुमार, डब्लू कुमार, राकेश कुमार, बंटी यादव, विपिन यादव, अभिनव कुमार अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *