खास खबर मुंगेर

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की  बैठक, टीडीएम के विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश, डीईओ को संसद ने दिया निर्देश कि शिक्षकों का प्रतिनियुक्ति अविलंब रद्द कर, बच्चों का नामांकन ही नहीं, स्कूल में सुनिश्चित हो पढ़ाई की व्यवस्था,

619 Views

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की  बैठक,

टीडीएम के विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश,

डीईओ को संसद ने दिया निर्देश कि शिक्षकों का प्रतिनियुक्ति अविलंब रद्द कर, बच्चों का नामांकन ही नहीं, स्कूल में सुनिश्चित हो पढ़ाई की व्यवस्था,

 मुंगेर।

मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की  बैठक हुई। मनरेगा, अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आवास योजना, कृषि सिचाई योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, अमरूत योजना, उज्जवला योजना, मध्याह्न भोजन, सर्व शिक्षा अभियान योजना आदि की समीक्षा की गयी। मनरेगा योजना के तहत निदेश दिया गया कि मानव दिवस सृजन प्रतिशतता न्यूनतम 90 फीसदी होनी चाहिए। जाॅब कार्डधारियों की संख्या एवं मानव दिवस को बढ़ाये। योजनााओं की स्वीकृति कर पात्र लोगों को रोजगार दे।

मनरेगा जाॅबधारियों का आधार आच्छादन को भी बढ़ाने का निदेश दिया गया। वर्तमान में 75 फीसदी लाभार्थी ही आधार से आच्छादित है। छोटी छोटी योजनाओं को पूर्ण करे। साथ ही जॉब कार्ड का सत्यापन शत प्रतिशत करे। जीविका ने बताया कि जिले में 11125 समूहों का खाता खोल दिया गया है। 11500 जीविका समूह है। जानकारी दी गयी कि जीविका समूह को गाय वितरित कर दारू से दूध पियो अभियान में जोड़ा गया। साथ ही 15 जीविका दीदीयों को टेटिया बम्बर में ई रिक्शा भी वितरित किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा क्रम में जिला पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी संबंधित सड़कों का सर्वेक्षण अद्यतन स्थिति से अवगत करायेेगे। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों को पेंशन तथा यूडीआईडी निर्माण कार्ड तेजी से किया जा रहा है। पूरे सूबे में मुंगेर में सबसे ज्यादा यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पूर्व के आवास स्वीकृति में 21 हजार ज्यादा आवास पूर्ण कर दिये गये है जबकि चालू वित्तीय वर्ष में कुल 8 हजार से अधिक आवास की स्वीकृति दी गयी है। ग्रामीण नल जल योजना में पीएचईडी एवं पंचायती राज को निदेश दिया गया कि छूटे कार्यों को जल्द पूरा करे। अमरूत योजना के तहत निगम क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए तेजी से कार्य किये जा रहे है। कस्तूरबा वाटर, अमरूत तथा पूर्व से संचालित पियाउ द्वारा जलापूर्ति के संबंध में अद्यतन  स्थिति प्रतिवेदित करने को कहा गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी निदेश दिया गया कि विद्यालय भवन निर्माण के बाद वहाॅ पढ़ाई सुनिश्चित करे। उप विकास आयुक्त को निदेश दिया गया शिक्षकों का सभी प्रतिनियुक्ति अविलंब रद्द करें। मूल स्थान पर योगदान नहीं करने पर वेतन स्थगित करे। मुंगेर जिला अंतर्गत ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क कनेक्शन कार्य अभी लंबित है। इस प्रश्न के उत्तर टीडीएम अनुपस्थित थे और उनका अनुपालन प्रतिवेदन भी अप्राप्त था। उनके उपस्थिति प्रतिनिधि जेटीओ की कोई जानकारी नहीं रहने पर टीडीएम के विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में चंडिका स्थान एवं लल्लू पोखर सहनी टोला के पास सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव देने को कहा गया। जबकि अन्य बचे राशियों का उपयोग नगर के कनेक्टिंग सड़कों के निर्माण को लेकर नगर आयुक्त को प्रस्ताव भेजने कहा गया। इसके अतिरिक्त पंचायत समिति के माननीय प्रमुख ने भी अपनी समस्याए एवं बाते रखी है। बैठक में जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक  जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी,  तारापुर विधायक  राजीव कुमार सिंह, नगर आयुक्त  निखिल धनराज पणिकर ,अपर समाहर्ता  विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर  खुशबू गुप्ता आदि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *