विधायक ने किया विभिन्न गांवों का दौरा, लोगों से मिलकर सुनी समस्याएं,
संग्रामपुर।तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के सहौड़ा गोविंदपुर, सन्हौली, कहुआ, राणाडीह, मनियां एवं मंझगांई आदि गांवों का दौरा किया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं एवं उसके समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया.विधायक श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश समस्याएं नल जल, गली गली, आवास, सड़क आदि से आदि को लेकर है.

उन्होंने बताया कि ये सारी योजनाएं सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.इन समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा. जनता ने जिस उद्देश्य से उन पर विश्वास जताया है उस पर वे पूरी तरह खरे उतरेंगे. क्षेत्रीय दौरे में विधायक के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह, अभिराम चौधरी, संजय सिंह, त्रिलोचन सिंह, रामाशीष चौधरी ,विपिन सिंह, रामखेलावन शर्मा, शुभम कुमार, पप्पु शर्मा आदि थे।