घटना-दुर्घटना मुंगेर

बट सावित्री पूजा के लिए ससुराल जा रही पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत व जख्मी पति हायर सेंटर में जीवन मृत्यु से लड़ रहा है जंग,

789 Views

बट सावित्री पूजा के लिए ससुराल जा रही पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत व जख्मी पति हायर सेंटर में जीवन मृत्यु से लड़ रहा है जंग,

 मुंगेर।

 जिले के नया रामनगर थाना के समीप एन एच 80 पर मोटरसाइकिल सवार नवविवाहिता दंपत्ति की ट्रक के टक्कर में ट्रक के चपेट में आने से जहां पत्नी की मौत हो गई। वही पति इलाज के लिए हायर सेंटर में भर्ती पति जीवन मृत्यु से जंग लड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के सत खजूरिया हेरुदियरा निवासी दिनेश यादव की पुत्री 20 वर्षीय प्रीति कुमारी अपने पति हवेली खड़गपुर शामपुर बागेश्वरी निवासी उमेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के साथ मोटरसाइकिल से वट सावित्री व्रत करने के लिए मांयके  खजुरिया से ससुराल बागेश्वरी जा रही थी। नया रामनगर थाना के समीप 10 चक्का ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर में नवविवाहिता ट्रक के चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पत्नी प्रीति की मौत हो गई एवं घायल पति संतोष का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया। जहां वह जीवन मृत्यु से जंग लड़ रहा है। घटनास्थल के पास से ट्रक को थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है। ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा। घटना की खबर सुनकर दोनों परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *