जिला जज ने किया व्यवहार न्यायालय भवन के लिए भूमि का निरीक्षण,
जल्द शुरू होगा भवन निर्माण का कार्य,
हवेली खडगपुर।
पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर हवेली खड़गपुर अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार पांडे ने किया। उनके साथ एडीएम विद्यानंद सिंह, एसडीओ आदित्य कुमार झा, सीओ संतोष कुमार सिंह, बी डी ओ पंकज दीक्षित थे।

जिला जज श्री पांडे ने कहा कि हवेली खड़गपुर अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय शुरू किया जाना है। जिसके लिए भवन निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया गया है। सीओ से कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।