अपराध मुंगेर

संयुक्त कांबिंग अभियान में हार्डकोर नक्सली क्विंटल नैया गिरफ्तार,

451 Views

संयुक्त कांबिंग अभियान में हार्डकोर नक्सली क्विंटल नैया गिरफ्तार,

नक्सली कमांडर बहादुर कोड़ा ग्रुप का सदस्य है भोतरन उर्फ क्विंटल नैया,

 मुंगेर।

 नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए कांबिंग ऑपरेशन में नक्सली कमांडर बहादुर कोड़ा ग्रुप का सक्रिय सदस्य  हार्डकोर नक्सली भोतरन उर्फ क्विंटल नैया गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने बताया कि खड़गपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि खड़गपुर थाना कांड के वांछित नक्सली के गंगटी पहाड़ी वन क्षेत्र भ्रमणशील है। उक्त सूचना के आधार पर एएसपी (अभियान)  कुणाल कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और ‘एफ’ सीओबी, हवेली खड़गपुर थाना बल, 16 बीएन एसएसबी के जवानों के द्वारा खड़गपुर के पहाड़ी जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जब टीम गंगटी पहाड़ी वन क्षेत्र के अंदर थी, तो आगे चल रहे स्काउट टीम से  संदिग्ध गतिविधि में शामिल एक व्यक्ति छिपते हुए देखे गए। जब उन्हें पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उन्होंने जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के बरहट गांव के निवासी तुम्मू नैया का पुत्र भोतरन उर्फ क्विंटल नैया बताया।  जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के बरहट गांव के निवासी गिरफ्तार भोतरन उर्फ क्विंटल नैया नक्सली कमांडर बहादुर कोड़ा समूह का सक्रिय सदस्य है। वह खड़गपुर थाना काण्ड संख्या  201/20 दिनांक 10/08/2020 U/S 147,148, 149, 120(B), 121(A), 124(A), 307 IPC;  27 शस्त्र अधिनियम और धारा 10,13, 16, 20, 21 यूएपी अधिनियम व काण्ड संख्या 316/21 दिनांक 28/09/21 यू/एस 171 (सी), 506 आईपीसी और धारा 13, 16, 18, 20 यूएपी अधिनियम का वांछित अभियुक्त है। काफी दिनों से खड़गपुर थाना पुलिस को इसकी तलाश थी। गिरफ्तार अभियुक्त को  खड़गपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *