अपराध धरहरा मुंगेर

हार्डकोर नक्सली मुकेश नैया गिरफ्तार, नवनिर्वाचित मुखिया हत्या कांड का नामजद अभियुक्त है मुकेश, अब तक 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस,

522 Views

हार्डकोर नक्सली मुकेश नैया गिरफ्तार,नवनिर्वाचित मुखिया हत्या कांड का नामजद अभियुक्त है मुकेश,अब तक 10 नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस,

धरहरा। 

एसटीएफ एवं जिला पुलिस की विशेष अभियान के दौरान नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के आजीमगंज पंचायत के अमरासनी कोल  के पास से हार्डकोर नक्सली  मुकेश नैया को गिरफ्तार किया। सनद रहे कि 23 दिसम्बर की रात आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सह मथुरा गांव निवासी परमानंद टुड्डू की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसमें लड़ैयाटांड़ थाना अध्यक्ष के लिखित आवेदन पर योगेंद्र कोड़ा सहित 21 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।    एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने अब तक  इस काण्ड में दस नक्सलियों को गिरफ्तार कर मंडल कारा मुंगेर भेज चुकी है। एसटीएफ के नेतृत्व में धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार विशेष कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही मुखिया हत्याकांड में संलिप्त सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सनद रहे कि डीआईजी संजय कुमार ने मंथुरा गांव पहुंच कर मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही परिजनों को हर संभव मदद एवं सरकारी सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया था। जिसके आलोक में  एसटीएफ की विशेष कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पहाड़ की तराई  अमरासनी कोल से  एक नक्सली को गिरफ्तार किया है । विदित रहे कि आजीमगंज पंचायत के अमरासनी पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलि मुकेश नैया ने नक्सलियो के कई  राज उगले है। मुखिया हत्याकांड से जुड़े नक्सलियो एवं घटना मे शामिल लोगो की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के जाँबाज पदाधिकारी एवं जिला पुलिस बल दिन -रात एक कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे अमन -चैन स्थापित कर रहे है। जिससे क्षेत्र के लोगो में भय का माहौल समाप्त होता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *