स्वास्थ्य विभाग के टास्क फोर्स की बैठक,
जिला पदाधिकारी ने दिया वेरिफायर और आशा का ससमय भुगतान करने का निदेश,
मुंगेर।
समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सभी चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के दिशा में पुनः निदेश देते हुए कहा कि महादलित टोलों में प्रत्येक माह नियमित रूप से स्वास्थ्य कैंप लगाये। जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यह जिम्मेदारी होगी कि वहाँ सभी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण की जाय। जिला स्तर पर भी अलग अलग लोगों के लिए नियुक्त चिकित्सक कैंप में स्वास्थ्य कीट के साथ उपलब्ध रहेगे। प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को चिकित्सक अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगे।

प्रत्येक शुक्रवार को चिकित्सक अपने कार्यालय में उपस्थित रहेगे। क्षेत्रों में काम करने वाले वेरिफायर और आशा का ससमय भुगतान करने का निदेश दिया गया। किसी स्तर पर लंबित नहीं रहे। जिला लेखा अधिकारी स्वास्थ्य समिति इसे सुनिश्चित करेगे। एनआरसी में बच्चों की उपस्थिति पर कड़ी संज्ञान लेते हुए निदेश दिया कि कल अपराह्न 05ः00 बजे तक एनआरसी की पूरी सीट भरी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र स्तर पर अभी भी कई कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चे है जिन्हें ससमय एनआरसी पहुॅचाना हमारा दायित्व है। आईसीडीएस द्वारा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार है जिसे लेकर एनआरसी के कर्मी फोन से बात कर केन्द्र पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायेगे। आयुष्मान भारत एवं यूडीआईडी कार्ड वितरण कराने का निदेश दिया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निदेश दिया गया कि अपने कार्यपालक सहायकों के माध्यम से यूडीआईडी कार्ड होल्डर तथा अन्य सर्वेक्षित दिव्यांगजनों से बात करे और उन्हें कार्ड उपलब्ध कराये। जिला पदाधिकारी ने तीन बच्चों से अधिक वाले माॅ की सूची पंचायतवार, टोलोवार बनाने का निदेश डीसीएम को दिया और उन्हें परिवार नियोजन योजना से आच्छादित करने को कहा गया। प्रत्येक आशा सप्ताह में एक दिन बाध्याकरण ऑपरेशन करवाने के लिए लाभुक को मोटिवेट करेगे। इसके अतिरिक्त अन्य एजेंडा पर भी समीक्षा की गयी। बैठक में सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त, सभी एमओआईसी थे।