खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर जिले के असरगंज में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण,

1,168 Views

जिला पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर जिले के असरगंज में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण,

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और महिला पर्यवेक्षिका से की स्पष्टीकरण की मांग,

विकास मित्र को पदमुक्त करने का दिया प्रस्ताव,

 मुंगेर।

विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश मे जिला पदाधिकरी नवीन कुमार ने सतत् क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।  इसी क्रम में वे असरगंज प्रखंड अन्तर्गत रहतमपुर पंचायत के विभिन्न वार्डो एवं महादलित टोला में सरकारी योजनाओं के मिलने वाले लाभ का जायजा लेने पहुॅचे। उन्होंने ऑगनबाड़ी केन्द्र संख्या 52 मसुदनपुर का निरीक्षण किया।

जहाँ वेट मशीन खराब स्थिति में पाया गया। निदेश दिया गया कि नजदीकी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध वेट मशीन का उपयोग कर बच्चों का वजन नियमित रूप से मापे। दूध नियमित रूप से बच्चों के बीच वितरित करेंं। दूध खत्म होने के पूर्व अग्रिम याचना जिला मुख्यालय को कर दे ताकि बच्चों को दूध मिलने में कोई परेशानी न हो। वहाँ 10 मार्च से बच्चों के बीच दूध वितरित नहीं किया गया था। इसपर संबंधित सेविका और महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांग की गयी। पोषण ट्रेकर पर अपलोड करने की स्थिति का भी जायजा लिया गया। वार्ड नम्बर 4 में आवास की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। आवास प्लस में सूचीबद्ध लाभुकों के अतिरिक्त और भी छुटे हुए लाभुकों का नाम जोड़ने का निदेश दिया गया। विद्यालय के पोषण क्षेत्रों में नियमित रूप से बैठक नहीं करने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बीच कार्रवाई करने का निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से घर घर जाकर उनके मिलने वाले लाभों की जानकारी लिया गया। महादलित टोला वार्ड नं. 15 के दास टोला में भ्रमण क्रम में पेंशन, राशन, आवास, शौचालय, नल का जल के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा आवश्यक निदेश दिया गया । विकास मित्र द्वारा ठीक से सर्वेक्षण नहीं करने और उन्हें लाभ पहुंचाने में विफल रहने पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें पदमुक्त करने का प्रस्ताव देने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। टोला सेवक द्वारा अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नही करने पर उसपर भी पदमुक्त की कार्रवाई करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मिलने वाले लाभ की जानकारी ली गयी।इसके अतिरिक्त अभियान बसेरा अंतर्गत 16 भूमिहीन परिवार के बीच पर्चा वितरण भी किया गया। लोक सेवा केंद्र के निरीक्षण क्रम उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्र यथा जाति, आय, आवास, जन्म मृत्यु का आवेदन प्राप्त करे और निष्पादित भी करे। व्यापक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार करे। कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। चारदीवारी एवं सीसीटीवी की व्यवस्था देखी गयी। बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने का निदेश दिया गया। पुस्तक वितरण, स्वच्छता, जलापूर्ति आदि के संबंध में भी निदेश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी तारापुर, अंचलाधिकारी तारापुर  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *