जिला संतमत सत्संग का 49वाॅ वार्षिक अधिवेशन,
सत्संग श्रवण से होता है ज्ञान और मुक्ति : विशेषानंद,
मुंगेर।
जिला संतमत सत्संग का 49वाॅ वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन सत्संग का शुभारंभ स्तुति-विनती से किया गया । विशेषानंद बाबा ने अमृतवाणी की वर्षा करते हुए कहा कि सत्संग में बैठेने से, सावधानी पूर्वक सत्संग श्रवण करने से ज्ञान होता है, तभी मुक्ति संभव हो सकती है । भगवातानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान शंकर सर्व सम्पन्न है । वे शिव ज्ञानी ,योगी,भोगी आदि सब हैं ।

उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में सभी तैंतीस करोड़ देवता निवास करते है ।इसलिए जो अपनी अन्तर आत्मा को पहचान लिए समझे सब कुछ पा लिए । परम पूज्य गुरुदेव दया नंद महाराज बोले जो बड़ी-बड़ी बातें करते हुए,अपनो से मुलाक़ात कर ली ,वे संसार में सबकुछ पा ली। मौके पर स्वागत समिति के सदस्य अमरनाथ, विक्रम सिंह, सत्यानंद, रविश, निरंजन, राजेश, आशीष, सोनू, उमेश थे।