बरुई पंचायत के मुखिया सहित 5 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज,
हवेली खडगपुर। प्रखंड क्षेत्र के बरूई पंचायत के मुखिया सहित 5 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दी गई जानकारी के अनुसार मुखिया एवं उसके चार समर्थकों ने गांव के एक युवक की पिटाई कर दी । मारपीट में घायल महकोला गांव निवासी नंदलाल बिंद के पुत्र निरंजन कुमार ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर मुखिया सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में घायल निरंजन कुमार ने बताया है कि मैं अपने गांव महकोला में एक दुकान खोल रहा हूं। जिसके लिए आमंत्रण कार्ड लेकर मैं बरूई गांव गया था। जहां गांव के मुखिया जितेंद्र कुमार ने अपने 4 समर्थकों के साथ मेरी बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। अपने आवेदन के माध्यम से पीड़ित ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।कहते हैं पदाधिकारी :- खड़गपुर थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि मारपीट मामले में घायल निरंजन कुमार के आवेदन के आधार पर बरूई पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, धीरज कुमार तथा दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
