अपराध संग्रामपुर

सीएसपी संचालक से 3 लाख 34 हजार की लूट की घटना का उद्भेदन, मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार, तीसरे अभियुक्त व तमंचा की तलाश, – संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

639 Views

सीएसपी संचालक से 3 लाख 34 हजार की लूट की घटना का उद्भेदन, मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार, तीसरे अभियुक्त व तमंचा की तलाश, 
 संग्रामपुर।बीते 2 फरवरी की संध्या संग्रामपुर से पैसे की निकासी कर लौट रहे सीएसपी संचालक के साथ की गई 3,34,000 की लूट की घटना का उद्भेदन गुरुवार को संग्रामपुर पुलिस के द्वारा कर दिया गया। इस संदर्भ में सीएसपी संचालक नीलेश कुमार चौधरी के द्वारा संग्रामपुर थाना में कांड संख्या 30/22 दर्ज करवाया गया था। मामले के अनुसंधान के क्रम में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोनई गांव से सोनू कुमार एवं खैरा गांव से सौरभ कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सोनू कुमार के घर से पुलिस ने सीएसपी संचालक से छीने गए बैग में रखे गए चेक बुक को बरामद कर लिया । सोनू के निशानदेही पर ही लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को थाना क्षेत्र के झुनझुनिया गांव से बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों को संग्रामपुर थाना लाकर विस्तार से पूछताछ की गई। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि  इस घटना में हम दोनों के अलावा तीसरा व्यक्ति गोनाई गांव निवासी संतोष कुमार भी शामिल था। जो घटना के दूसरे दिन से ही फरार हो गया। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग चांदपूरा,सराय पतघाघर के रास्ते डांगरा जंगल की ओर चले गए।  उन लोगों ने पैसा का बंटवारा किया तथा बैग को वहीं फेंक कर अपने अपने घर चले गए। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जे जग्गूनाथ रेड्डी ने घटना के उद्भेदन की पुष्टि करते हुए बताया कि तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं लूट की राशि तथा घटना में प्रयुक्त कट्टा की बरामदगी के लिए छानबीन कर रही है। छापेमारी टीम में संग्रामपुर थाना के एएसआई सीभा कुमार, मुनेश्वर पासवान सहित संग्रामपुर थाना के अन्य पुलिस बल  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *