काव्य गोष्ठी आयोजित कर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि,रांची। “शब्दाक्षर” राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी लोकप्रिय साहित्यकार प्रवीण परिमल की अध्यक्षता में क्रिस्टल वैली के प्रांगण में संपन्न हुई। “शब्दाक्षर” की जिला अध्यक्ष मीरा सोनी के आवाहन पर रांची के निम्नलिखित कवियों- कवयित्रियों ने काव्य गोष्ठी में शामिल होकर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की साथ ही सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर शोक सभा भी आयोजित कर उन्हें श्रधांजली दी गई। काव्य गोष्ठी में कवि-कवयित्रियों ने भाग लिया जिनमे कामेश्वर कुमार सिंह “कामेश” नेहाल हुसैन सैरावगी, वीणा श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, संगीता गुजारा टॉक, सूरज श्रीवास्तव, गिरजा कोमल, संध्या चौधरी, सदानन्द सिंह यादव, विनोद सिंह गढ़वाल, प्रतिभा सिंह, प्रतिभा तिवारी, साधना कुमारी, मिथिलेश कुमार, ।
