खास खबर झारखंड

“सृजन संसार” ने मनाई विवेकानंद जयंती

551 Views

“सृजन संसार” ने मनाई विवेकानंद जयंती,

साहित्यकारों द्वारा अपनी रचना एवं प्रसंगों द्वारा याद किए गए स्वामी विवेकानंद,
रांची ।युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती आज बुधवार को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से “सृजन संसार” साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच ने मनाई ।मंच के संरक्षक सुनील सिंह बादल ने समृद्ध सशक्त भारत के स्वप्न द्रष्टा एवं युवाओं के पथ प्रदर्शक स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने की बात कही तो अध्यक्ष सदानंद सिंह यादव ने कहा कि – आओ मिलजुल आज मनाए उनकी पावन जन्मतिथि, जिसने एक युवा सन्यासी बनकर ,सोच बदल दी दुनिया की। मंच संचालन बिम्मी प्रसाद वीणा ने किया। इस अवसर पर रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं कृतित्व पर चर्चा की साथ ही विवेकानंद साहित्य को आज की युवा वर्ग द्वारा पढ़े जाने की बात की। इस कार्यक्रम में सूरज श्रीवास्तव, पुष्पा पाण्डेय, बिंदु प्रसाद रिद्धिमा, गीता चौबे गुंज ,चारू मित्रा, रूना रश्मि दीप्त , ऋतुराज वर्षा, कामेश्वर सिंह कामेश, डॉक्टर आकांक्षा चौधरी,डॉक्टर रजनी शर्मा चंदा, रेनू बाला धार ,, संध्या चौधरी उर्वशी, खुशबू बरनवाल सीपी सहित अन्य रचनाकारों ने अपनी -अपनी रचनाओं के माध्यम से स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनके जीवन एवं आदर्शों पर चलने की बात कही । अंत में धन्यवाद ज्ञापन रूना रश्मि दीप्त ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *