नक्सली घटना में मारे गए मृतक मुखिया के घर पहुंचे डीआईजी, स्वजनों से मिल कर ली घटना की जानकारी,
कहा हिंसा छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़े नक्सली : डीआईजी, धरहरा/मुंगेर। मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड में नक्सली घटना में मारे गए आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया स्व. परमानंद टुडू के स्वजनों से मिलने डीआईजी संजय कुमार लाँव – लश्कर के साथ मथुरा गांव पहुंचे। स्वजनों से मिलकर उन्होंने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा प्रदत मुआवजा की राशि शीघ्र मुहैया कराने को लेकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नई रणनीति के तहत कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नक्सली हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े अन्यथा मुगेंर पुलिस नक्सलियो के मांद में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देगी। मृतक मुखिया के परिजनों से मिलने के बाद डीआईजी ने धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थापित सभी पुलिस पिकेट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने धरहरा एवं लड़ैयाटांड थाना, घटवारी सहित अन्य कैंपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पिकेट में उपस्थित जवानों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछताछ किया एवं पुलिस जवानो को चौकसी बरतने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर मुगेंर एसपी जगुनाथ रेेेड्डी जला रेड्डी, डीएसपी नंदजी प्रसाद, धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थे।
