खास खबर संग्रामपुर

पंजाब नेशनल बैंक शाखा का उद्घाटन, सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा शाखा जल्द लगेगा एटीएम : सुधांशु भूषण,

564 Views

पंजाब नेशनल बैंक शाखा का उद्घाटन, सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा शाखा जल्द लगेगा एटीएम : सुधांशु भूषण,

संग्रामपुर।  प्रखंड मुख्यालय स्थित संग्रामपुर बस स्टैंड के समीप पंजाब नेशनल बैंक के नए शाखा का उद्घाटन बैंक के मंडल प्रमुख (सहायक महाप्रबंधक) भागलपुर सुधांशु भूषण ने पंडित मदन मोहन मालवीय के कैल्सी चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि कर किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं एनके एकेडमी के छात्राओं के स्वागत गान से हुआ। 

अतिथियों पीएनबी मंडल प्रमुख (सहायक महाप्रबंधक) भागलपुर सुधांशु भूषण, मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर के शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार व संग्रामपुर शाखा अध्यक्ष मनोज साह, पीएनबी एम्पलाई यूनियन अध्यक्ष ए पी सिंह , भागलपुर सर्किल के प्रबंधक रामा शंकर पंडित , मुंगेर डीसीओ रामाधीन पासवान, सन्मार्ग ब्यूरो चीफ मुंगेर डॉ. सुरेश कुमार सहित स्थानीय प्रमुख व्यवसायी का स्वागत बुके एवं अंग वस्त्र देकर किया। मंडल प्रमुख श्री भूषण ने कहा कि अपने फाइनेंसियल ऑर्गेनाइजेशन को ग्रो करने के लिए हमारे ब्रांच को नए-नए जगह का तलाश करना होता है। इसी कड़ी में  नई शाखा खोलते रहते हैं। जिससे क्षेत्र में समग्र विकास हो सके। पंजाब नेशनल बैंक देश का सबसे बड़ा दूसरा पब्लिक सेक्टर बैंक है। ऐसे में हमारी दायित्व है और उसका निर्वहन करने के लिए हमारी नियत प्रक्रिया है और यह चलती रहती है। हम लोगों का मुख्य उद्देश्य होता है कि सरकार के सामाजिक विकास को लेकर जो भी योजनाएं हैं। वह पूरी तरह से फलीभूत हो और दूसरा जो हमारे बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन होने के नाते समाज का विकास के साथ ही साथ हमारा भी विकास हो। इसी नियति से बैंक अपना काम करती रहती है। उन्होंनेे कहा कि जितना ज्यादा मजबूत हमारा पब्लिक सेक्टर बैंक होगा उतना ही समृद्धि हमारा देश होगा। इसी दिशा में हम लोग लगातार नए-नए बैंक के साथ-साथ सीएसपी भी खोलते हैं। क्षेत्रों को देखते हुए उसके आबादी को देखते हुए जितना भी सीएसपी का डिमांड होता है उसे हर जगह खोला जा रहा है और जहां लगता है कि सीएसपी से काम नहीं चलेगा वहां पर हम अपना बैंक का नया ब्रांच खोलते हैं। उन्होंने कहा कि संग्रामपुर में पीएनबी के नए ब्रांच खुलने से यहां के लोगों को बैंक संबंधित कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने जल्दद ही पीएनबी एटीएम सहित ऊंचा स्तरीय बैंक सेे मिलने बाली सभीी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वचन दिया।  संचालन खड़गपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार कर रहे थे।  मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह,  कुसमार पंचायत के मुखिया पति दिनेश यादव,  प्रवीण चौधरी, वीरेंद्र यादव, शाखा प्रबंधक मनीष कुमार सहित दर्जनों व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *