खास खबर हवेली खड़गपुर

विंटर फेस्ट 2021 का आयोजन : बच्चों ने  कीनृत्य, संगीत, हास्य-व्यंग्य, लघु नाटक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति,

651 Views

विंटर फेस्ट 2021 का आयोजन : बच्चों ने  कीनृत्य, संगीत, हास्य-व्यंग्य, लघु नाटक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति,
हवेली खड़गपुर।
नगर के क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल में  विंटर फेस्ट 2021 का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने
नृत्य, संगीत, हास्य-व्यंग्य, लघु नाटक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 

उद्घाटन शिक्षाविद प्रो. उमेश कुंवर उग्र, सचिव प्रणव कुमार, विद्यालय प्रशासक हरेश कुमार सिंह, कौशल किशोर पाठक, रामपुकार सिंह एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। नए तकनीक से सुसज्जित मंच पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकोंं ने भी तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।  शिक्षिका साधना सिंह और शिक्षक संतोष के स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अनु, स्वाति, साक्षी, भावना और शांभवी के गणेश वंदना से हुआ।  हर्षदीप, शगुन, रिषिका, मेघा, अनुभव, देव, विकास, अलोक, रिमझिम, सोनम ने नृत्य से शमां बांध दिया।

  तेजस्वी, ऋषभ, निशांत, रौनक, हरिओम, सौरभ, सूरज, प्रत्युष, प्रिंस, प्रशांत ने अभिनय के माध्यम से मोबाइल का दुरूपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। माही, रूही, सुशांत, शौर्य, प्रयेश, दिव्यांशु, अनु, इशिका, सन्नी, प्रेम, ऋषभ, वैभव भारती, वर्षा, सोनू, अमन, नीलेश, आदर्श, कृष्णा, रॉकी, केशव, कुशाग्र, ऋषभ राज, स्वाति, कौस्तुभ, अनोखी, शालिनी, भावना, साक्षी, रौनित, सोनू, सावन, राहुल, आयुषी, आयुष, चित्रांशु, शिवम, आदर्श, नीतिन, इरफ़ान, राज कौशल, आदित्य राज, रंजन, त्रिशु, समरप्रीत, कशिश, प्रत्याशा, ऐश्वर्या, साक्षी, नव्या ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति पर भरपूर तालियां बटोरी। देश के वीर जवानों को समर्पित गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा…  पर बच्चन, प्रत्युष, सत्यदेव, ऋतिक, विकास, अलोक, अश्विनी, अनुभव, प्रेम, सार्थक, देव, निखिल, निरंजन, आयुष, प्रियांशु ने बेहतरीन नृत्य की।  एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की बच्चों ने प्रस्तुति दी। विद्यालय के सचिव प्रणव कुमार ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश किया। संचालन साधना सिंह और संतोष कुमार कर रहे थे। मौके पर उमेश चन्द्र चौरसिया, राजीव चौरसिया, दीपा केशरी, हरेश कुमार सिंह, देवांशु पाल, सरदार हरपाल, बिपिन मंडल,  पीसी प्रसाद, नंदकिशोर चौधरी, पिंकू चौरसिया, संजीव कुमार, नीरज कुमार, मनोज यादव आदि थे।विद्यालय के अध्यक्ष को दी गई श्रद्धांजलि :-कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व क्यू मैक्स एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव कुमार को अतिथियों ने पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में अध्यक्ष के छोटे भाई राम राजीव कुमार की शामिल थे।विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन :-
 विंटर फेस्ट 2021 के आयोजन के विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के चमत्कारोंं को दर्शाया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *