मुंगेर राजनीति

नीतीश के कार्यक्रम को राजद ने की कागजी खानापूर्ति करार देते हुए जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग,

587 Views

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज मुंगेर दौरे को लेकर जिला राष्ट्रीय जनता दल मुंगेर के जिला अध्यक्ष डॉ देवकीनंदन सिंह, राजद के राज्यपरिसद सदस्य नरेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष संजय पासवान,महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कु हिमांशु महासचिव रंजीत गुप्ता ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का इस दिनों लगातार वर्ष में दो तीन बार मुंगेर जिले के दौरे पर आते हैं और बिहार सरकार के खजाने का करोड़ों रुपए (फूंक) कागजी खानापूर्ति कर चलते बनते हैं।मगर मुंगेर जिला व प्रमंडलीय मुख्यालय के लाखों लोगों की जन सरोकार से जुड़ी माँग मुंगेर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवँ सरकार के लोग अनसुनी कर देते रहे हैं।
आज भी अखबारों में बिहार के अन्य विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के नवनिर्माण तथा उनमें संशाधनों को उपलब्ध कराए जाने को लेकर अरबों रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया है मुंगेर पर चर्च तक नहीं हुए।
ज्ञात हो कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण की माँग को लेकर जिला राष्ट्रीय जनता दल वर्षों से आंदोलन व संघर्ष करते रहे हैं।राजद के द्वारा हो रहे लगातार मेडिकल कॉलेज के लिए आंदोलन व संघर्ष के वजह से हीं आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री ने पोलोग्राउंड के सरकारी सभा में तत्कालीन राजद के स्थानीय विधायक के माँग पर ये घोषणा भी कियें थे कि जिला प्रशासन एवँ स्थानीय सांसद ,विधायक जमीन उपलब्ध करवा दें तो मैं तुरंत मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की घोषणा कर दूँगा।
मगर बहुत हीं दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मुंगेर के स्थानीय सांसद सिर्फ मात्र सांसद हीं नहीं बल्कि सत्ता रूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं तथा बिहार के सीएम के सबसे करीबी व कद्दावर नेताओं में से एक हैं स्थानीय विधायक भी सत्ता पक्ष के हीं हैं इसके वावजूद आजतक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। राजद नेताओं ने कहा बिहार सरकार के इस मुंगेर विरोधी रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि एक सोची समझी साजिश के तहत मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय को मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल से वंचित किया जा रहा है।
अतः राष्ट्रीय जनता दल मुंगेर का बिहार की NDA सरकार से चेतावनी पूर्व माँग करती है कि बिहार सरकार,मुंगेर जिला प्रशासन,मुंगेर के स्थानीय सांसद एवँ विधायक
मुंगेर में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल खोलने को लेकर जल्द कोई ठोस निर्णय पर नहीं पहुँचेगी तो हमारी पार्टी मुंगेर के इस चिर परिचित माँग को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतरकर आंदोलन व संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *