खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने बैठक कर की खनन, उत्पाद, भूमि विवाद की विस्तृत समीक्षा, 

486 Views

जिला पदाधिकारी ने बैठक कर की खनन, उत्पाद, भूमि विवाद की विस्तृत समीक्षा, मुंगेर।संग्रहालय सभागार में जिला पदाधिकारी  नवीन कुमार की अध्यक्षता में कई सारी विभागों के कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी। खनन, उत्पाद, भूमि विवाद की विस्तृत समीक्षा हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित पदाधिकारी ने एवं थानाध्यक्ष थे। अवैध रूप से खनन कर रहे एजेंसियों एवं लोगों को चिह्नित करें : डीएम,
खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिले में खनन में राजस्व के स्रोत के रूप में बालू, पत्थर, गिट्टी एवं ईट भट्टा मुख्य रूप से है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि अवैध रूप से खनन कर रहे एजेंसियों एवं लोगों को चिह्नित करें तथा प्रोएक्टिव होकर सूक्ष्म स्तर पर राजस्व का आकलन करते हुए वसूली करे। उन्होंने सभी खदानों का रोस्टरवार निरीक्षण/छापेमारी करे। उन्होंने बताया कि अंचल/अनुमंडल/जिला के त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत माॅनिटेरिंग एवं छापेमारी करे। अंचलाधिकारी विशेष रूप से सक्रिय रहेगे तथा अवैध उत्खनन को चिन्हित कर कार्रवाई करे। चैकीदार एवं स्थानीय लोगों के माध्यम से इस संबंध में आसूचनाओं का संकलन करे। सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखे। इसके अतिरिक्त ऑवर लोडिंग पर भी पैनी नजर रखने का निदेश थानाध्यक्ष एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। वन विभाग ने की 10 वाहन 08 हजार सीएफटी बालू, 1.5 लाख राशि वसूलीवन प्रमंडल पदाधिकारी  गौरव औझा ने बताया कि इको संवेदनशील क्षेत्र में तथा उसके एक किलोमीटर आगे तक खनन को अवैध माना जाता है। इसलिए इन स्थानों पर छापेमारी में तेजी लाए। अब तक 10 वाहनों व 08 हजार सीएफटी बालू जप्त किये गये एवं 1.5 लाख राशि वसूली भी की गयी है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि छापेमारी में तेजी लाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *