खास खबर जमालपुर मुंगेर

प्रीपेड मीटर लगाने के फरमान को सपा ने किया वापस लेने की मांग, सरकार के इशारों पर बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं का कर रही आर्थिक दोहन : पप्पू ,

435 Views

प्रीपेड मीटर लगाने के फरमान को सपा ने किया वापस लेने की मांग, सरकार के इशारों पर बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं का कर रही आर्थिक दोहन : पप्पू ,

जमालपुर।समाजवादी पार्टी नगर इकाई की एक आवश्यक बैठक नगर अध्यक्ष अमरशक्ति की अध्यक्षता में नयागांव में आयोजित की गई। जिसमें सरकार द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध, प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, निजी स्कूल के मनमानी सहित अन्य विषय पर गंभीर चर्चा कर आंदोलन चलाने पर विचार विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव  ने कहा कि सत्ता मद में चूर नीतीश कुमार जनता को परेशान करने के लिए नित्य नए हथकंडे अपना रही हैं। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश दिल्ली, महाराष्ट्र,हरियाणा, पंजाब, केरल समेत कई राज्यों ने प्रीपेड मीटर को नकार दिया हैं। बिहार सरकार विद्युत उपभोक्ताओं का आर्थिक दोहन व शोषण करने के लिए बिजली कंपनियों को खुली छूट दे रखी है। बड़े संगठनों का दम भरने वाले संगठन तमाशबीन बन बैठे है। सरकार के सांसद, विधायक का खामोश रहना तो समझ में आता है, विपक्ष के विधायक की खामोशी समझ से पड़े हैं । अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष अमरशक्ति ने कहा कि यह सरकार विद्युत विभाग, प्रखंड कार्यालय, निजी स्कूलों को मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है। बिहार को प्रयोगशाला बनाने पर तुले हैं। कभी प्रीपेड मीटर, कभी शराबबंदी तो कभी मोटरसाइकिल चेकिंग के बहाने वसूली अभियान चलाकर आम जनता को उलझा कर अपना उल्लू सीधा करने में लगा है।सरकार के ऐसे कुकृत्य के विरुद्ध समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरेगी।
इनके अलावा उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर गुप्ता,नगर मीडिया प्रभारी कुमार प्रभाकर ने भी अपने विचार व्यक्त किए और प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध किया। अंत में सर्वसम्मति से आगामी दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह मे आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सचिव सुबोध ताँती,सत्यजीत पासवान ,दिनेश साहू,रूपेश कुमार छोटू,राजकुमार सहित अन्य  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *