लायंस क्लब ऑफ द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन,बीडीओ सहित 17 लोगों ने किया शैक्षिक रक्तदान,
जमालपुर।लायंस क्लब ऑफ जमालपुर लौहनगरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर समेत 17 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में महा रक्तदान शिविर लगाया था। उद्घाटन जमालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर एवं क्लब अध्यक्ष लायन रंजीत प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।बीडीओ नंदकिसोर ने कहा की रक्तदान महादान है और हर सक्षम नागरिक को रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने युवाओं को मिसाल पेश करते हुए सबसे पहले रक्तदान किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रंजीत प्रसाद ने कहा की रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान शिविर में आये लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं सम्बंधित प्रक्रिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रक्त केंद्र सदर अस्पताल मुंगेर के डॉ. मो. फैज़ुद्दीन एवं उनकी टीम ने किया। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक ने उपस्थित लोगों एवं रक्तदान करने वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। क्लब के सचिव लायन एमएस लाल ने बताया की शिविर को सफल बनाने के लिए बीते दिनों जन जागरण अभियान चला कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।रक्तदान करने वालों में प्रखंड विकास पदाधिकरी के अलावा सतीश चंद्र,धीरज कुमार,गुलशन कुमार,रवीश चंद्र रवि,चन्दन कुमार,निरंजन कुमार साह,अमन राज,लायन मनीष कुमार सिन्हा,लायन सुचाली,लायन मन्नी,सत्येंद्र कुमार,चन्दन सिंह,राजेश,अमनदीप सिंह एवं राजीव कुमार शामिल थे।अंत में रक्तदाताओं को लायंस क्लब्स की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं ब्लड बैंक की तरफ से भी सर्टिफिकेट दिया गया।मौके पर पंकज श्रीवास्तव, मनीष सिन्हा, चंद्र शेखर खेतान, सुनील कुमार, गिरिधर संघई, मन्नी, डॉ मुकेश चौरसिया, सुचाली, सुमन शर्मा, डॉ कविता आरलाल एवं मनीष कुमार थे।
